hi_tn/psa/128/003.md

1.0 KiB

फलवन्त दाखलता सी होगी

बहुत फलवन्त होगी और तुम्हे बहुत से बच्चे देगी

तेरे बच्चे जैतून के पौधे के समान होंगे

तुम्हारे बहुत से बच्चे होंगे जो सफल और संपन्न होंगे

तेरी मेज के चारों ओर

परिवार के खाने का मेज यहाँ मुख्य अधिकार पुरूष का होता है

जो पुरुष यहोवा का भय मानता हो, वह ऐसी ही आशीष पाएगा

यहोवा अपना आदर करने वाले को आशीष देगा

तू जीवन भर

अपने पूरे जीवन भर

इस्राएल को शान्ति मिले

इस्राएल में शान्ति हो