hi_tn/psa/126/004.md

783 B

जो आँसू बहाते हुए बोते हैं, वे जयजयकार करते हुए लवने पाएँगेचाहे बोनेवाला बीज लेकर रोता हुआ चला जाए, परन्तु वह फिर पूलियाँ लिए जयजयकार करता हुआ निश्चय लौट आएगा

दोनों वचनों का एक ही अर्थ है दूसरा वचन पहले जैसा ही है पर उस में विस्तार ज्यादा दिया है

जो आँसू बहाते हुए बोते हैं

जो आँसू बहाते हुए बोते हैं