hi_tn/psa/125/001.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

समानता की बातों का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

चड़ाई का भजन

वह भजन जिसे लोग भवन की ओर उपर जाते हुए गाते थे

जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, वरन् सदा बना रहता है

यहाँ पर यहोवा पे भरोसा करने करने वाले पर्वत के समान बताए गये हैं पर्वत को हिलाना संभव नहीं

जिस प्रकार यरूशलेम के चारों ओर पहाड़ हैं, उसी प्रकार यहोवा अपनी प्रजा के चारों ओर बना रहेगा

जैसे यरूशलेम के चारों ओर पहाड़ उसकी रक्षा करते हैं उसी प्रकार यहोवा अपने लोगों को बचाता है

अब से लेकर सर्वदा तक

यहाँ इसका अर्थ हमेशा है

दुष्टों का राजदण्ड

दुष्ट हाकिमों