hi_tn/psa/124/001.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

समानता की बातों का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

चड़ाई का भजन

वह भजन जिसे लोग भवन की ओर उपर जाते हुए गाते थे

यदि हमारी ओर यहोवा न होता, वे हमको उसी समय जीवित निगल जाते

यहोवा हमारी ओर था इसी लिए वे हमें जीवित नहीं निगल गये

यदि हमारी ओर यहोवा न होता, यदि यहोवा उस समय हमारी ओर न होता

यहोवा की सहायता के बिना, यहोवा की सहायता के बिना

हमको उसी समय जीवित निगल जाते

हमें मार देते

उनका क्रोध हम पर भड़का था

वे हम पर बहुत क्रोधित थे