hi_tn/psa/119/123.md

841 B

बाट जोहते-जोहते धुँधली पड़ गई हैं

मैं इंतजार करते-करते थक गया

तुझ से उद्धार पाने, और तेरे धर्ममय वचन के पूरे होने

ताकि तू अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मुझे बचाए

तेरे धर्ममय वचन

तेरी धर्ममय प्रतिज्ञा

अपने दास के संग अपनी करुणा के अनुसार बर्ताव कर

अपने को दास को यानि मुझे दिखा

अपनी करुणा

कि तू मुझे वफादारी से प्रेम करता है