hi_tn/psa/119/113.md

972 B

सामेख

यह इब्रानी भाषा का पंद्रहवां अक्षर है, इब्रानी भाषा में पद 113-120 की सारी लाईनें इस अक्षर से शुरू होती हैं

दुचित्तों

जो तुम्हारी आज्ञाकारिता करने के लिए वचनबध्द नहीं हैं

मेरी आड़

लेखक परमेश्‍वर को ऐसा स्थान बताता है यहाँ वह खतरे के समय छिप सकता है

मेरी आशा तेरे वचन पर है

मैं तुम्हारे वचन पर भरोसा करता हुँ

तेरे वचन

यहाँ वचन वो है जो परमेश्‍वर अपने लोगों से कहता है