hi_tn/psa/119/089.md

739 B

लामेध

यह इब्रानी भाषा का बारहवां अक्षर है, इब्रानी भाषा में पद 89-96 की सारी लाईनें इस अक्षर से शुरू होती हैं

तेरा वचन सदा तक स्थिर रहता है।

जो तूने कहा है वो सदा सच रहेगा

तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है

जो तूने कहा है वो आकाश में सदा सच रहेगा

पीढ़ी से पीढ़ी

सारी भावी पीढ़ीओं तक