hi_tn/psa/119/081.md

799 B

काफ

यह इब्रानी भाषा का ग्यारहवाँ अक्षर है, इब्रानी भाषा में पद 81-88 की सारी लाईनें इस अक्षर से शुरू होती हैं

मुझे तेरे वचन पर आशा रहती है

मैं तेरे वचनों पर पूरी तरह से भरोसा रखता हुँ

मेरी आँखें तेरे वादे के पूरे होने की बाट जोहते-जोहते धुंधली पड़ गईं है

मैं तेरी प्रतिज्ञा के पूरा होने का बहुत इंतजार करता हुँ