hi_tn/psa/119/025.md

931 B

दाल्‍थ

यह इब्रानी भाषा के चौथा अक्षर का नाम है, इब्रानी भाषा में पद 25-32 की सारी लाईनें इस अक्षर से शुरू होती हैं

मैं धूल में पड़ा हूँ

उसने सोचा कि वो जल्दी ही मर जाएगा

तू अपने वचन के अनुसार मुझ को जिला

यहाँ पर जीवन केवल शरीर की बात नहीं करता बल्कि मकसद और महत्व की बात करता है

तू अपने वचन के अनुसार

अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार

मैंने अपनी चालचलन

जो मैने किया है