hi_tn/psa/119/003.md

989 B

सामान्य जानकारी

इस भजन के बहुत से भाग मेंॱपरमेश्‍वर से बात की गई है और उसे तेरा याँ तुम्हारा कहा गया है

वे कुटिलता का काम नहीं करते

वे यहोवा की आज्ञा का उल्लंघन नहीं करते

वे उसके मार्गों में चलते हैं

वे यहोवा की बातों का विश्वास करते हैं

तूने अपने उपदेश इसलिए दिए हैं

तुम्हारे व्‍दारा घोषित बातों को मानते हैं

उसे यत्न से माने

इसका अर्थ आज्ञाओं ध्यान से समझना और उनको मानना