hi_tn/psa/119/001.md

1019 B

सामान्य जानकारी

समानता की बातों का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

आलेफ

यह इब्रानी भाषा के पहले अक्षर का नाम है

धन्य हैं वे

ये उनके लिए कितना भला है

जो चाल के खरे हैं

वे जिन पर कोई गलत होने का दोष नहीं लगा सकता

यहोवा की व्यवस्था पर चलते हैं

जो यहोवा की आज्ञा का पालन करते हैं

पूर्ण मन से उसके पास आते हैं

परमेश्‍वर के पास आने का मतलब है उसे जानने की चाहत रखना

पूर्ण मन से

ईमानदारी से