hi_tn/psa/116/007.md

881 B

सामान्य जानकारी

भजन को लिखने वाला लगातार बोलता है

हे मेरे प्राण, तू अपने विश्रामस्थान में लौट आ

मैं फिर से शांति में विश्राम कर सकता हुँ

तूने तो मेरे प्राण को मृत्यु से बचाया

तूने मुझे मरने से बचाया

मेरी आँख को आँसू बहाने से

तूने मुझे रोने नहीं दिया

मेरे पाँव को ठोकर खाने से बचाया है

तूने मुझे मेरे बैरीयों के हाथों मरने से बचाया है