hi_tn/psa/115/001.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

समानता की बातों का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

हे यहोवा, हमारी नहीं, हमारी नहीं

हे यहोवा हमें कोई आदर ना दे

हमारी

यहाँ पर हमारी शब्द का अर्थ इस्राएल के लोग हैं

वरन् अपने ही नाम की महिमा

पर अपने आप को आदर दे

अपनी करुणा के निमित्त

अपनी करुणा के कारण

जाति-जाति के लोग क्यों कहने पाएँ, “उनका परमेश्‍वर कहाँ रहा?“

जाति-जाति के लोग यह ना कहने पाँए कि उनका परमेश्‍वर कहाँ है

उनका परमेश्‍वर कहाँ रहा

आपका परमेश्‍वर सहायता के लिए यहाँ नहीं है