hi_tn/psa/114/005.md

970 B

सामान्य जानकारी

५-६ वचनों में प्रशन पूछे गये हैं जिनका जवाब ७ वचन में दिया गया है

तुम भेड़ों के समान, तुम भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलीं

तुम उछलने वाली भेड़ों और भेड़-बकरियों के बच्चों के समान हिल गये

हे पृथ्वी प्रभु के सामने, हाँ, याकूब के परमेश्‍वर के सामने थरथरा

ये दोनो वचन एक समान हैं क्रिया दूसरे वचन में दी गई है

हे पृथ्वी, थरथरा

हे पृथ्वी, के सब लोगो थरथरायो