hi_tn/psa/114/001.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

समानता की बातों का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

जब इस्राएल ने मिस्र से, अर्थात् याकूब के घराने ने अन्य भाषावालों के मध्य से कूच किया

यहाँ पर इस्राएल और याकूब के घराने का एक ही अर्थ है और मिस्र और अन्य भाषावालों का एक ही अर्थ है

याकूब के घराने ने अन्य भाषावालों के मध्य से कूच किया

याकूब वंशजों ने अन्य भाषावालों के मध्य से कूच किया

तब यहूदा यहोवा का पवित्रस्‍थान और इस्राएल उसके राज्य के लोग हो गए

यहूदा के लोग वे बन गये जिनके मध्य में यहोवा निवास करता है इस्राएल के लोग वो बन गये जिन पर वह राज्य करता है