hi_tn/psa/113/007.md

881 B

वह कंगाल को मिट्टी पर से उठाकर ऊँचा करता है

यहाँ पर लेखक दोनों बातों में बताता है कि यहोवा कैसे गरीब की सहायता करके उसका आदर करता है

मिट्टी पर से, घूरे पर से

मिट्टी और घूरे पर बैठने का अर्थ गरीबी या निराशा में होना है

कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए

ताकि यहोवा उसे अपनी प्रजा के प्रधानों के साथ बैठाए