hi_tn/psa/109/014.md

1.3 KiB

उसके पितरों का अधर्म यहोवा को स्मरण रहे

यहोवा उनके पितरों के पाप को याद कर

उसकी माता का पाप न मिटे

उसकी माता के पाप को ना मिटा

वह निरन्तर यहोवा के सम्मुख रहे

यहोवा उनके पाप के बारे में निरन्तर सोचता रहे

वह उनका नाम पृथ्वी पर से मिटे

यहोवा ऐसा करदे की कोई इनका नाम भी याद ना करे

क्योंकि वह दुष्ट, करुणा करना भूल गया

यह मनुष्य लोगों को करुणा दिखानी भूल गया

दीन और दरिद्र

दीन लोग, जरूरतमंद लोग

खेदित मनवालों

वे लोग जिनके पास कोई उमीद ना बची हो

मार डालने की इच्छा से

उसने उनकी मौत तक उनको दुख दिया