hi_tn/psa/107/001.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

समानता की बातों का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

उसकी करुणा सदा की है

मेरे लिए उसकी करुणा का कभी अंत ना होगा

यहोवा के छुड़ाए हुए

वह लोग जिनको यहोवा ने बचाया है

ऐसा ही कहें

वह वो सब बातें कहें जो यहोवा ने की हैं

शत्रु के हाथ से

शत्रु की ताकत से

पूरब-पश्चिम

हर दिशा से, संसार के हर कोने से

उत्तर और दक्षिण से इकट्ठा किया है

ये उन सभी जगहों की बात करता है यहाँ से यहोवा ने उनको इकट्ठा किया है