hi_tn/psa/104/029.md

821 B

तू मुख फेर लेता है,

जब तू उनकी ओर नहीं देखता

मिट्टी में फिर मिल जाते हैं

उनके शरीर खराब हो कर मिट्टी में मिल जाते हैं

फिर तू अपनी ओर से साँस भेजता है

यह उसकी आत्मा के बारे में है जिस से जीव-जन्तु जीवन पाते हैं

वे सिरजे जाते हैं

यहोवा के आत्मा ने उनको रचा है

तू धरती को नया कर देता है

तू धरती को नये जीवन से भर देता है