hi_tn/psa/104/001.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

समानता का तरीका इबरानी कवितायों में आम बात है

सामान्य जानकारी

यह स्तुति का भजन है

हे मेरे मन

मेरे सारे प्राण से मैं यहोवा को धन्य कहूँगा

तू वैभव और ऐश्वर्य का वस्त्र पहने हुए है

तेरे चारों ओर वैभव और ऐश्वर्य है

तू उजियाले को चादर के समान ओढ़े रहता है

तू उजियाले से ढका हूआ है

आकाश को तम्बू के समान ताने रहता है

तुम आकाश को ऐसे तानते हो जैसे कोई तम्बू को तानता है

तू अपनी अटारियों की कड़ियाँ जल में धरता है

तुम स्वर्ग पर अपना ऊपरी शरणस्थान बनाते हो

मेघों को अपना रथ बनाता है

तुम बादलों को आने जाने का साधन बनाते हो

पवन के पंखों पर चलता है

तुम हवा पर चलते हो