hi_tn/psa/103/011.md

1.3 KiB

जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊँचा है, वैसे ही उसकी करुणा उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है

यहाँ पर आकाश से पृथ्वी की दूरी की तुलना यहोवा की महानता से की गई है

उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, \q उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।

उदयाचल से अस्ताचल की दूरी को मापा नहीं जा सकता उतनी ही दूर परमेश्‍वर ने हम से हमारे अपराध दूर कर दिए हैं

जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है,वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है।

यहाँ पर लेखक एक पिता की उसकी संतान के लिए दया की तुलना यहोवा की उसके डरवैयों पर दया करने से करता है