hi_tn/psa/098/007.md

1.3 KiB

समुद्र और उसमें की सब वस्तुएँ गरज उठें

“ऐसा हो जाऐ कि समुद्र और इसमें हर चीज चिलाऐं”

जगत और उसके निवासी

“ऐसा हो के संसार और उसमें रहने वाले लोग चिलाऐं”

नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें

"ऐसा है कि मानो नदियाँ अपने हाथों से ताली बजा रही हैं और पहाड़ खुशी के मारे चिल्ला रहे हैं"

जगत और देश-देश के लोगों

“लोग जो अलग-अलग देश में रहते है”

और सच्चाई से देश-देश के लोगों का न्याय करेगा।

“वह जातियो का न्‍याय ईमानदारी से करेगा”

सच्चाई से

"ईमानदारी से" या "सभी के लिए समान स्‍तर का उपयोग करना"