hi_tn/psa/098/001.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

एक नया गीत

“एक गीत जो पहले किसी ने नही गाया”

उसके दाहिने हाथ और पवित्र भुजा ने

"उसकी बहुत बड़ी शक्ति है"

दाहिने हाथ

“निपुंण और ज्यादा शक्‍तिशाली हाथ”

पवित्र भुजा

“शक्‍ति जो कि सिरफ उसी की है”

उसके लिये उद्धार किया है!

“उसको अपने विरोधीयो को हराने के योग्‍या बनाया”

अपना किया हुआ उद्धार प्रकाशित किया,

“लोगो को बतायो कि उसने अपने लोगो को बचाया है”

उसने अन्यजातियों की दृष्टि में अपना धर्म प्रगट किया है।

"उन लोगों को प्रकट कर जो सभी देशों में रहते हैं कि वह न्‍यायी है"