hi_tn/psa/097/001.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

पृथ्वी मगन हो; और द्वीप जो बहुत से हैं, वह भी आनन्द करें!

“समुद्र के नजदीक और धरती के सारे लोग आनन्‍द करो और मगन हो जाओ”

द्वीप

“समुद्र के नजदीक वाली भूमी”

बादल और अंधकार उसके चारों ओर हैं

“हम उसे देख नही सकते; यह ऐसा है जैसे कि वह अंधेरे में विराजमान है और बादल उसके चारो और है”

उसके सिंहासन का मूल धर्म और न्याय है।

"वह धर्मी है और वह जो कुछ भी करता है उसमें न्‍यायी है”

उसके सिंहासन का मूल

यहाँ पर “उसके सिंहासन का मूल” यहोवा के अपने राज्‍या में राज करने को दर्शाता है”