hi_tn/psa/094/017.md

1.1 KiB

यदि यहोवा मेरा सहायक न होता...चुपचाप

यह काल्‍पनिक स्‍थिति है।यहोवा ने उसकी मदद की है, इस लिए वह चुपचाप रह कर झूठ नहीं बोल रहा।

यदि यहोवा मेरा सहायक न होता,

“यदि यहोवा मेरी मदद ना करता”

क्षण भर में मुझे चुपचाप होकर रहना पड़ता।

“क्षण भर में, मैं मरा होता, चूप चाप कबर में पड़ा होता”

जब मेरे मन में बहुत सी चिन्ताएँ होती हैं, तब हे यहोवा, तेरी दी हुई शान्ति से मुझ को सुख होता है।

“जब मैं बहुत सी चीजो के लिए चिंतित था, तूने मुझे तस्‍सली दी और मुझे खुश किया”