hi_tn/psa/094/003.md

1.4 KiB

हे यहोवा, दुष्ट लोग कब तक, दुष्ट लोग कब तक डींग मारते रहेंगे?

"आप बहुत लंबे समय तक इंतजार कर चुके हैं, आपने दुष्टों को आनन्दित होने से रोकने के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है।"

दुष्ट लोग कब तक डींग मारते रहेंगे?

“क्‍या दुष्ट लोग आनन्दित होते रहेंगे क्‍योकि तूँ उनके बुरे कामों की उनको कभी सजा नही देता”

वे

“वह सब जो बुराई करते है”

वे बकते और ढिठाई की बातें बोलते हैं,

“लेखक दुष्ट लोगो की बातो के विषय में लिखता है जैसे कि उनकी बाते तरल पदार्थ हो जिसे उढेल दिया हो”

सब अनर्थकारी बड़ाई मारते हैं।

“वह सब जो बुराई करते है, अपने कामों और व्‍यवहार की बड़ाई करते है”