hi_tn/psa/093/001.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी

इब्रानी कविता में समानांतरता आम है।

यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहरावा पहना है; \q यहोवा पहरावा पहने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बाँधे है।

“उसने सब कुछ करके दिखाया कि वही सामर्थी राजा है”

राजा

“राजा की शक्ति और उसके काम करने का तरीका”

फेटा बाँधे

“पेटी पहिनना, चमड़े की पेटी या धातू की जो व्‍यक्‍ति कमर पे बांधता है, जंग की तैयारी के लिए”

इस कारण जगत स्थिर है,

“तूने संसार को स्‍थिर किया है”

वह नहीं टलने का।

“कभी भी कोई इसे हिला नही पाऐगा”

तेरी राजगद्दी अनादिकाल से स्थिर है,

“अनादि काल से ही तूने अपने सिंहासन की स्‍थापना की है”

तू सर्वदा से है।

“तेरी मोजूदगी सदा से ही है”