hi_tn/psa/092/012.md

1.2 KiB

धर्मी लोग खजूर के समान फूले फलेंगे*

“लंबे समय तक जीवित रहेंगे”

लबानोन के देवदार के समान बढ़ते रहेंगे।

“लोग उनका आदर करेंगे”

रोपे जाकर

“यहोवा उन्‍हें सम्‍भालता है जैसे कि वह उसके लगाऐ गये पौधे हैं”

यहोवा के भवन में...हमारे परमेश्‍वर के आँगनों में

लेखक परमेश्‍वर की सच्‍ची आराधना करने वाले लोगो की बात कर रहा है जैसे कि वह यहोवा के आंगनो में बड़ते हुए पेड़ है”

फूले फलेंगे

“वह अच्‍छे तरह से बड़ रहे हैं"

हमारे परमेश्‍वर के आँगनों में

“यरूशलेम के भवन के आंगनो में”