hi_tn/psa/090/014.md

821 B

भोर को हमें अपनी करुणा से तृप्त कर

सुबह के समय हमें संतुष्ट कर

अपनी करुणा से

हमारे साथ अपनी वाचा की विश्‍वासयोग्यता दिखा कर

जितने दिन तू हमें दुःख देता आया, और जितने वर्ष हम क्लेश भोगते आए हैं

जितनी देर तक तूने हमें दुख भोगने दिया है

तेरे दासों को

हमें

तेरा प्रताप उनकी सन्तान पर प्रगट हो

अपने किए बड़े काम देख