hi_tn/psa/089/049.md

1.5 KiB

हे प्रभु, तेरी प्राचीनकाल की करुणा कहाँ रही जिसके विषय में तूने अपनी सच्चाई की शपथ दाऊद से खाई थी?

प्रभु जैसे तूने पहले किया है दाऊद के साथ अपनी वाचा विश्‍वासयोग्यता दिखा

सुधि ले;

याद कर

अपने दासों की नामधराई की सुधि ले;

देख वो हमें अर्थात तेरे दासों का कैसे मजाक उड़ाते हैं

मैं तो सब सामर्थी जातियों का बोझ लिए रहता हूँ

मैं दुखी हूँ क्योंकि जातियों के लोग मुझे शर्मिन्दा करते हैं

जातियों का

यहाँ जातियाँ लोगों दर्शाती हैं

तेरे उन शत्रुओं ने…नामधराई की है

शत्रु राजा की निन्दा कर रहे थे

तेरे उन शत्रुओं ने तो हे यहोवा, तेरे अभिषिक्त के पीछे पड़कर उसकी नामधराई की है

तेरा अभिषिक्त जहाँ