hi_tn/psa/089/046.md

1.6 KiB

हे यहोवा, तू कब तक लगातार मुँह फेरे रहेगा

यहोवा कृप्याअपनी सहयता राजा से सदा के लिए दूर मत कर

मुँह फेरे रहेगा

क्या तुम राजा की सहायता करने से मना कर दोगे

तेरी जलजलाहट कब तक आग के समान भड़की रहेगी

कृप्या लगातार क्रोधित न रह

तेरी जलजलाहट…आग के समान भड़की रहेगी

इसका अर्थ है कि यहोवा बहुत क्रोधित है

तूने सब मनुष्यों को क्यों व्यर्थ सिरजा है?

कि तूने सब मनुष्यों को क्यों व्यर्थ सिरजा है?

मनुष्यों को

लोगों को

कौन पुरुष सदा अमर रहेगा? \q क्या कोई अपने प्राण को अधोलोक से बचा सकता है?

कोई सदा के लिए जीवित नहीं रह सकता या कोई स्वयं मरने के बाद जीवित नहीं कर सकता

अपने प्राण को अधोलोक से बचा सकता है

कोई भी स्वयं को मौत से नहीं बचा सकता