hi_tn/psa/089/024.md

1.6 KiB

जोड़ने वाला वाक्य

यहोवा दाऊद के बारे में बात करना जारी रखता है

मेरी सच्चाई और करुणा उस पर बनी रहेंगी

यहोवा अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार दाऊद के साथ वफादार बना रहा

मेरे नाम के द्वारा उसका सींग ऊँचा हो जाएगा

परमेश्‍वर उसे विजय देगा

मैं समुद्र को उसके हाथ के नीचे और महानदों को उसके दाहिने हाथ के नीचे कर दूँगा

मैं उसे भूमध्य सागर से लेकर अफ्रेत नदी तक सारा अधिकार दूँगा

वह मुझे पुकारकर कहेगा, ‘तू मेरा पिता है, \q मेरा परमेश्‍वर और मेरे उद्धार की चट्टान है।

वो कहेगा कि मैं उसका पिता हूँ और उसके उद्धार की चट्टान हूँ

मेरे उद्धार की चट्टान है।

यहोवा अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार दाऊद के साथ वफादार बना रहा और उसे बचाया