hi_tn/psa/089/013.md

1.1 KiB

तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्तिमान और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

ये सब परमेश्‍वर की शक्ति को दर्शाते हैं

तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

दाहिने हाथ को हवा में हिलाने का मतलब शक्ति दिखाना होता है

तेरे सिंहासन का मूल, धर्म और न्याय है

यहाँ परमेश्‍वर के सिंहासन की बात की गई है

तेरे सिंहासन

यहाँ सिंहासन शासन और शक्ति को दर्शाता है

करुणा और सच्चाई तेरे आगे-आगे चलती है

परमेश्‍वर की करुणा और सच्चाई ऐसे बताई गई है जैसे वो आगे-आगे चलने वाला व्यक्ति हो