hi_tn/psa/089/005.md

1.4 KiB

स्वर्ग में तेरे अद्भुत काम की

स्वर्ग का अर्थ है जो उसमें रहते हैं

सच्चाई की प्रशंसा होगी

हे यहोवा तेरी प्रशंसा होगी, क्योंकि तू अद्धभुत काम करता है

पवित्रों की सभा में तेरी सच्चाई की प्रशंसा होगी

यह स्वर्गदूतों की बात है, “क्योंकि तू अपने वचन निभाता है“

पवित्रों की सभा में

यह स्वर्गदूतों की बात है

क्योंकि आकाशमण्डल में यहोवा के तुल्य कौन ठहरेगा? बलवन्तों के पुत्रों में से कौन है जिसके साथ यहोवा की उपमा दी जाएगी?

इन दोनों वाक्यों का एक ही अर्थ है कि यहोवा के समान स्वर्ग में कोई नहीं

बलवन्तों के पुत्रों में से

स्वर्गदूत या आत्मिक प्राणी