hi_tn/psa/088/011.md

1.5 KiB

क्या कब्र में तेरी करुणा का, \q और विनाश की दशा में तेरी सच्चाई का वर्णन किया जाएगा?

“कोई भी कब्र से तेरी करूणा की स्तुति नहीं करेगा

कब्र में… विनाश की दशा में …अंधकार में…विश्वासघात की दशा में

ये सब वो स्थान हैं यहाँ लोग मरने के बाद जाते हैं

विनाश की दशा में तेरी सच्चाई का वर्णन किया जाएगा?

“मुर्दा लोग तेरी सच्चाई का वर्णन नहीं करेंगे”

क्या तेरे अद्भुत काम अंधकार में, या तेरा धर्म विश्वासघात की दशा में जाना जाएगा?

मुर्दा लोग तेरे अद्भुत कामों और धर्म की घोषना नहीं करेंगे

या तेरा धर्म विश्वासघात की दशा में जाना जाएगा?

मुर्दा लोग तेरे धर्म के कामों की चर्चा नहीं करेंगे