hi_tn/psa/087/005.md

1.2 KiB

सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा

“लोग सिय्योन के बारे मे ऐसा कहेंगे”

इनमें से प्रत्येक का जन्म उसमें हुआ था

यह ऐसा है जैसे ये सब लोग यरूशलेम में पैदा हुए थे

उसमें हुआ था

“यरूशलेम में “

परमप्रधान आप ही

यहाँ पर “आप ही“ इस बात पर जोर देता है कि परमेश्‍वर इसे करेगा

उसको स्थिर रखे

“यरूशलेम को मजबूत करे”

यहोवा जब देश-देश के लोगों के नाम लिखकर गिन लेगा

यहोवा दूसरे लोगों को भी आदर और प्रेम देगा

यह वहाँ उत्‍पन्‍न हुआ था

यहाँ ”यह” उन देशों के लोगों के बारे है जिनका जिक्र लेखक करता है