hi_tn/psa/086/010.md

1.2 KiB

आश्चर्यकर्म

“मूझे हैरान करने वाले भले काम”

केवल तू ही परमेश्‍वर है

“बस तू ही एक परमेश्‍वर है”

हे यहोवा, अपना मार्ग मुझे सिखा, तब मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलूँगा,

“हे यहोवा, मुझे अपना सत्य सिखा, तो मैं हमेशा तेरी आज्ञायों का पालण करूँगा”

मुझ को एक चित्त कर कि मैं तेरे नाम का भय मानूँ।

मुझे तेरा आदर करना सिखा

मैं अपने सम्पूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूँगा

मैं सच्‍चाई से और पूर्ण मन से तेरी महिमा करूँगा”

तेरे नाम की महिमा सदा करता रहूँगा

“मैं तेरी महिमा करूँगा”