hi_tn/psa/085/010.md

1.2 KiB

करुणा और सच्चाई आपस में मिल गई हैं

परमेश्‍वर अपनी वाचा के कारण विश्‍वासयोग्यता दिखाएगा

आपस में मिल गई हैं…आपस में चुम्बन किया हैं

आपस में मिलेंगी…आपस में चुम्बन करेंगे

धर्म और मेल ने आपस में चुम्बन किया हैं

लोग सही काम करेंगे और परमेश्‍वर उन पर शांति लाएगा

चुम्बन किया हैं

यह एक दूसरे के साथ अभिवादन करने का सामान्य तरीका था

पृथ्वी में से सच्चाई उगती

हम यहाँ पृथ्वी पर परमेश्‍वर के प्रति वफादार होंगे

स्वर्ग से धर्म झुकता है

परमेश्‍वर हमारी ओर कृप्या से देखेगा और हमे विजय देगा