hi_tn/psa/085/003.md

1.1 KiB

तूने अपने रोष को शान्त किया है

अब परमेश्‍वर इस्राऐलीओं को दण्डित नहीं करता

अपने भड़के हुए कोप को दूर किया है

अब परमेश्‍वर इस्राऐलीओं पर क्रोधित नहीं है

हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर,

परमेश्‍वर जो हमें बचाता है

अपना क्रोध हम पर से दूर कर

यहाँ परमेश्‍वर को कहा जा रहा है कि वो इस्राऐलीओं पर क्रोध न करे

क्या तू हम पर सदा कोपित रहेगा? क्या तू पीढ़ी से पीढ़ी तक कोप करता रहेगा?

कृप्या हमारे साथ सदा के लिए क्रोधित न हो