hi_tn/psa/084/007.md

1.5 KiB

वे बल पर बल पाते जाते हैं

वे मजबूत होते जाते हैं

वे…जाते हैं

यहाँ “वे” उन लोगों को दर्शाता है जो परमेश्‍वर के भवन में जाने कीीइच्छा रखते हैं

सेला

यह शायद संगीत से सम्बंधित शब्द है जो लोगों को बताता है यहाँ कैसे गाना और बजाना है। कुछ इब्रानी लेखक इसे शामिल करते हैं कुछ नहीं करते

हे परमेश्‍वर, हे हमारी ढाल, दृष्टि कर

हे परमेश्‍वर, हमारे राजा को सुरक्षित रख

क्योंकि तेरे आँगनों में एक दिन और कहीं के हजार दिन से उत्तम है

किसी भी और जगह पर हजार दिन होने की बजाय मैं एक दिन तेरे आँगन में रहना पसन्द करूँगा

हजार

1000

डेवढ़ी पर खड़ा रहना

फाटक पर पहरेदारी करना

दुष्टों

दुष्ट लोग