hi_tn/psa/083/013.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

लेखक यहोवा से कहना जारी रखता है कि वो इस्राएल के दुश्‍मनों को हरा दे, जैसे उसने पहले हराया था

इनको बवंडर की धूलि, या पवन से उड़ाए हुए भूसे के समान कर दे

यह दोनों दिखाते हैं परमेश्‍वर अपने दुश्‍मनों को मजबूती से हराता है

उस आग के समान जो वन को भस्म करती है, और उस लौ के समान जो पहाड़ों को जला देती है

यहाँ परमेश्‍वर की सजा को आग के रूप में बताया गया है जो उसके दुश्‍मनों को जला देती है

तू इन्हें अपनी आँधी से भगा दे, और अपने बवंडर से घबरा दे

ये दोनों वाक्य दिखाते हैं कि परमेश्‍वर अपने दुश्‍मनों को तूफान से नाश करता है