hi_tn/psa/083/009.md

1.0 KiB

इनसे ऐसा कर…भूमि के लिये

लेखक यहोवा से कह रहा है कि वो इस्राएल के दुश्‍मनों को हरा दे, जैसे उसने पहले हराया था

जैसा मिद्यानियों से…किया था

जैसा मिद्यान के लोगों के साथ किया था

सीसरा और याबीन

सीसरा याबीन का सेनापति था

कीशोन नाले

यह इस्राएल के पूर्व में एक नदी है

एनदोर

यह इस्राएल के पूर्व में एक शहर है।

भूमि के लिये खाद बन गए

इसका मतलब कि सीसरा और याबीन के शरीर दफनाए नहीं गये, वे ऐसे हो पड़े रहे।