hi_tn/psa/080/017.md

1008 B

तेरे… हाथ

यहाँ हाथ यहोवा की शक्ति और नियंत्रण को दर्शाते हैं

तेरे दाहिने हाथ के सम्भाले हुए पुरुष पर तेरा हाथ रखा रहे

इस्राएल का राष्ट्र जिसे परमेश्‍वर ने अपने लोगों के रूप में चुना है

दाहिने हाथ

जब इस्राएल में कोई पुरूष किसी दूसरे व्यक्ति का आदर करना था था तो वो उसकी दाहिनी ओर उसके दाहिने हाथ के पास खड़ा होता था

हम लोग तुझ से न मुड़ेंगे

“हम सदा तेरी आराधना और आज्ञाकारिता करेंगे”