hi_tn/psa/080/009.md

1.7 KiB

सामान्य जानकारी

आसाप लगातार बता रहा है कि परमेश्‍वर ने इस्राऐलीओं को उस देश में ऐसे पहुँचा दिया जैसे कोई दाखलता को लगाता है

तूने उसके लिये स्थान तैयार किया है

तूने दाखलता के लिये स्थान तैयार किया है

उसने जड़ पकड़ी

दाखलता ने जड़ पकड़ी

देश को भर दिया

इसकी डालीयों ने देश को भर दिया

सकी छाया पहाड़ों पर फैल गई, और उसकी डालियाँ महा देवदारों के समान हुई

इसकी छाया से पहाड़ ढाँपे गये और इसने देवदारों को भी ढाँप दिया

उसकी डालियाँ महा देवदारों के समान हुई

इसने देवदारों को भी ढाँप दिया

महा देवदारों

“उँचे देवदारों के वृक्ष“ या “परमेश्‍वर के देवदारों को”

समुद्र

इस्राएल के पक्षिम में भूमध्य-सागर

अंकुर

डालीयों के नये भाग जो अभी भूमि से निकले हों