hi_tn/psa/079/010.md

1.3 KiB

अन्यजातियाँ क्यों कहने पाएँ कि उनका परमेश्‍वर कहाँ रहा?

अन्यजातियाँ यह न कहने पाएँ कि उनका परमेश्‍वर कहाँ है

उनका परमेश्‍वर कहाँ रहा?

उनका परमेश्‍वर कुछ नहीं कर सकता

तेरे दासों के खून का पलटा अन्यजातियों पर हमारी आँखों के सामने लिया जाए

अपने निर्दोश दासों का बदला ले जिन्हे अन्यजातियों ने मार डाला, और ऐसा हमारे सामने कर

हमारी आँखों के सामने

जब हम वहाँ उपस्थित हों

बन्दियों का कराहना तेरे कान तक पहुँचे

कृप्या बन्दियों का कराहना ध्यान पूर्वक सुन और उनकी सहायता कर

घात होनेवालों को

जो लोग मारे जाने वाले हैं