hi_tn/psa/078/056.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

लेखक लगातार बताता है कि परमेश्‍वर ने इस्राऐलीओं के लिए क्या किया

परीक्षा की और उससे बलवा किया

यहाँ लेखक बताता है कि उन्होने परमेश्‍वर पर उनकी जरूरतों की पूर्ती और दुष्टों को दण्ड देने की उसकी प्रतिज्ञा पर भरोसा नहीं किया

परीक्षा की

वो चाहते थे कि भरोसा करने से पहले परमेश्‍वर उन्हे कुछ करके दिखाए

बलवा किया

आज्ञाकारिता करने से इन्कार कर दिया

और मुड़कर अपने पुरखाओं के समान विश्वासघात किया

यहाँ लेखक बताता है कि इस्राऐलीओं ऐसा कुछ भी नहीं किया जिनका उन्होने वादा किया था