hi_tn/psa/078/050.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी

लेखक लगातार बताता है कि परमेश्‍वर ने मिस्रीयों के साथ क्या किया

उसने अपने क्रोध का मार्ग खोला

उसे इतना क्रोध था कि वो गुस्से में जो भी कर सकता था वो सब किया

उनके प्राणों को मृत्यु से न बचाया,

उसने उन्हे मौत से नहीं बचाया

उनको मरी के वश में कर दिया

उसने उन्हे मरी से बहुत बिमार कर दिया

सब पहलौठों को

उसने उनके उत्तम और महत्वपूर्ण पुरूषों को मार दिया

हाम के डेरों में

मिस्र के परिवारों में