hi_tn/psa/077/013.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी

लेखक यहोवा से बात करनी जारी रखता है

कौन सा देवता परमेश्‍वर के तुल्य बड़ा है?

हमारे परमेश्‍वर से किसी देवते की तुलना नहीं सकती”

तूने देश-देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है

तूने बहुत से जन समुहों को दिखाया है कि तू कितना मजबूत है

तूने अपने भुजबल से अपनी प्रजा, याकूब और यूसुफ के वंश को छुड़ा लिया है

हमें अर्थात अपने लोगों को विजय दे…हम जो उनके वंशज हैं

वंश को छुड़ा लिया है

अपने लोगों को इस योग्य बनाया की वो अपने दुश्मनों को हरा सकें

याकूब और यूसुफ के वंश को

अपने लोगों को इस योग्य बनाया की वो अपने दुश्मनों को हरा सकें