hi_tn/psa/076/004.md

1001 B

सामान्य जानकारी

आसाप परमेश्‍वर के बारे में ऐसे बोलता है जैसे वो एक सैनिक हो जो महा युद्ध में विजयी होकर पर्वत से नीचे आ रहा है।

तू तो ज्योतिर्मय है

यहाँ यहोवा की महिमा की रोशनी का जिक्र है

तू तो ज्योतिर्मय है

तुम दिखाते हो कि तुम कितने महान हो

दृढ़ मनवाले लुट गए

तेरे लोगों ने शत्रु की सेना के साहसी सैनिकों को मार कर उन्हे लूट लिया

भरी नींद में पड़े हैं

“मर गये“ या “मरे पड़े हैं”