hi_tn/psa/074/020.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

आसाप यहोवा की दुहाई देनी जारी रखता है

देश के अंधेरे स्थान अत्याचार के घरों से भरपूर हैं

देश में हिसंक लोग अंधेरे स्थानों में बुरे काम करते हैं

देश के अंधेरे स्थान

अंधेरा बुरे कामों और विनाश को दर्शाता है उन स्थानों यहाँ इस्राऐलीओं को बन्दी बना कर ले जाया गया है

पिसे हुए जन को निरादर होकर लौटना न पड़े

दुष्ट लोगों को दीन लोगों को हराने न दे

पिसे हुए जन

जो लोगों के साथ शक्तिशाली निर्दयी तरीके से व्यवहार करते हैं।

दीन और दरिद्र

इन दोनों शब्दों का लगभग एक की अर्थ है